चूरू जिले के गांव धोधलिया में सोमवार को एक युवक गर्म तेल से भरी कड़ाही में गिरकर झुलस गया। गम्भीर हालत में परिजन निजी वाहन से उसे राजकीय भरतिया अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने उपचार शुरू किया। धोधलिया निवासी हनुमानाराम ने दोपहर 1 बजे करीब बताया कि दो दिनों से बारिश का दौर चल रहा है।