गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के मौजा सोनाड़ी में औद्योगिक गलियारे हेतु अधिग्रहीत जमीन पर अवैध रूप से की गई खेती को प्रशासन ने गुरुवार की शाम छह बजे कार्रवाई करते हुए नष्ट कर दिया। राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दो हेक्टेयर से अधिक भूमि पर बोई गई मिर्च, टमाटर व धान की फसलों पर बुलडोजर चला दिया।