भनवापुर ब्लाक क्षेत्र में अभी भी यूरिया की किल्लत बरकरार है, शनिवार को क्षेत्र के रमवापुर जगतराम के साधन सहकारी समिति जूड़ीकुइयां में सुबह से ही किसानों की लंबी कतार लगी रही। सचिव पशुपति नाथ गुप्ता के नियंत्रण से बाहर भीड़ होने के कारण वितरण बंद कर पुलिस चौकी बिजौरा से फोर्स की मांग की। मौके पर पहुंचेअधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में खाद का वितरण हुआ।