आलीराजपुर जिले के जोबट मे पुलिस ने महिला स्वास्थ्य कर्मी CHOओर ANM के साथ छेड़खानी करने वाले दोनों आरोपी को जोबट SDOP रविंद्र राठी व पुलिस थाना प्रभारी विजय वास्कले की टीम ने 24 घंटे में आरोपी पवन पिता वालसिंह डावर एवं रमेश पिता विक्रम डावर निवासी पटेल फलिया ग्राम बरखेड़ा को शनिवार रात्रि 11:00 बजे के लगभग गिरफ्तार कर लिया है।