बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके के सबसे बड़े वाकल धाम यात्रा माताजी मंदिर में सोमवार को नवरात्रि महोत्सव का भाव अभिजीत मुहूर्त में आगाज हुआ। नवरात्रि महोत्सव के आगाज के दौरान पहले दिन हजारों भक्तों की भीड़ मंदिरमें नजर आई। आगामी 9 दिन तक विरात्रा में धार्मिक माहौल देखने को मिलेगा।