नगर में गंधवाल रोड स्थित जिला सहकारी बैंक में चोरी का मामला सामने आया हैं। जहां चोर ने बैंक में घुसकर काउंटर से कंप्यूटर के दो एलसीडी मॉनिटर चोरी कर ली। वही दूसरी तरफ बोकराटा रोड स्थित दो मोबाइल रिपेयरिंग दुकान व एक एमपी ऑनलाइन दुकान से भी नगदी व सामान की चोरी की वारदात हुई है।