कुमाऊं के आराध्य इष्टदेव गोलज्यु द्वारा जागेश्वर मंदिर में स्वयं चढ़ाई गई ऐतिहासिक अदभुत घंटी अब इतिहास बन जाएगी। वही घंटी अब जागेश्वर स्थित एएसआई के संग्रहालय की शान बढ़ाएगी। वही इस स्थान पर जयपुर और गुजरात में अलग-अलग प्रोसेस से गुजरकर तैयार होने वाली उसी धातु की नई घंटी स्थापित होगी। गुरुवार को घंटी को उतारकर संग्रहालय में रख दिया गया है।