सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रवीण ने बताया कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायलय अम्बाला और सब डिवीजन नारायणगढ़ की अदालतों में दिनांक 13 सितम्बर 25 को किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन नं- 0171-2532142 व 9991112660-15100 पर संपर्क किया जा सकता है।जिससे आपसी समझौते से मुकदमे का निपटारा होने पर भाईचारे की भावना बढ़ती ।