भभुआ राजेंद्र सरोवर के पास ई रिक्शा पर गाय के बछड़े को ले जा रहा युवक को गौ तस्करी कहकर लोगों ने बूरी तरह से पीट डाला। घटना आज शनिवार को 12 की बताई जाती है। पकड़ाया युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी निषाद के 25 वर्षीय पुत्र सरवर बताया गया। जबकि उसके साथ में ई रिक्शा चालक सारनपुर गांव निवासी स्वर्गीय दीनानाथ प्रसाद गोंड के पुत्र संजय कुमार गोंड हैं।