दिनांक 30.08.25 को माजन मोड़ के पास बस चालक से मारपीट करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में आशीष कुमार शाह पिता रामप्रताप शाह उम्र 22 वर्ष निवासी नंदगांव, ज्ञानलाल शाह पिता शिवप्रसाद शाह उम्र 40 वर्ष निवासी अमझर थाना नवानगर, कन्हैयालाल वर्मा पिता स्व. हीरालाल वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी नंदगांव थाना नवानगर शामिल हैं।