नगर निगम की डिप्टी मेयर उमा कौशल ने वीरवार को 4:00 बजे शिमला में कहा कि शहर में कई पेड़ खतरा बन चुके हैं और इन पेड़ों को काटने की एसडीएम को परमिशन देने के लिए अधिकृत किया गया है ताकि शहर में पेड़ों के गिरने से कोई नुकसान ना हो । शहर में काफी पेड़ खतरा बने हुए हैं जिनको काटने के लिए लोग नगर निगम के पास आ रहे हैं।