वर्तमान में यूरिया खाद की तलाश में सतना व मैहर जिले के किसान विगत 2 माह से परेशान किसानों को जरूरत के हिसाब से यूरिया खाद नही मिल पा रही है। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव जी का आदेश सतना व मैंहर जिले में बेअसर होता प्रतीत हो रहा है।उसी का परिणाम है,यूरिया खाद के लिए टोकन नंबर पाने नागौद में किसान रात्रि से ही लगे लंबी कतार में।