छापीहेड़ा में हरतालिका तीज का पर्व महिलाओं ने उत्साह के साथ मनाया। विवाहित और अविवाहित महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की आज मंगलवार की रात 8:00 बजे पूजा की।महिलाएं यह व्रत अपने पति की लंबी उम्र, सुख और समृद्धि के लिए रखती हैं। व्रत के दौरान वे पूरे दिन और रात बिना कुछ खाए-पिए रहती हैं। शाम को नए कपड़े और आभूषण पहनकर सोलह श्रृंगार करती हैं।