अध्यापक मुंशी लाल, पूर्व सैनिक समसु, शहीद ने बताया कि गांव का जो पानी आता है स्कूल के पास एक लेडिज ने नाली को बंद कर रखा है। वह सारा पानी स्कूल में आ रहा है जिसकी वजह से स्कूल के जो कमरे हैं वह जर्जर हो रहे हैं गांव के लोगों ने स्कूल के कमरों के ऊपर से पानी के पाइप लाइन निकाल रखे हैं जिनसे पानी टपकता है उनसे लेटर खराब हो रहा है।