बेनीपट्टी बजार के लोहिया चौक पर फिर से पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को सड़क जाम कर दिया है। इसी महीने में दूसरी बार यह सड़क जाम हुआ है जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गई है। खासकर जाम में स्कूली बस व बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकले अभिभावक, कोचिंग जाने वाले बच्चे फंसे हुए हैं। लोहिया चौक पर बांस बल्ला लगाकर मार्ग को बंद कर दिया।