कर्वी के शंकर बाजार स्थित ओवर ब्रिज के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर 19 वर्षीय योगेश पुत्र रामदीन निवासी बनकट रोड कर्वी की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि योगेश बीते गुरुवार की शाम 7:00 बजे घर से कहीं निकल गया था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का आज शुक्रवार की दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।