बारिश बनी आफत, श्यामपुर क्षेत्र में धान की फसल चौपट। सोमवार शाम से तेज हवा के साथ आई झमाझम बारिश ने श्यामपुर क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। श्यामपुर, कांगड़ी, गाजी वाली, सजनपुर और आसपास के गांवों के खेतों में खड़ी और कटाई के लिए तैयार धान पानी में भीगकर और तेज हवा के साथ आई बारिश के कारण गिर गई। आवश्यकता से अधिक पानी खेतों में पानी भर गया।