डूंगरपुर। जैन समाज के पर्युषण पर्व के समाप्ति के पश्चात तीन दिवसीय रथोत्सव के तहत अंतिम दिन बुधवार रात 10 बजे तलाब की पाल पर जैन धर्मावलंबी का हुजूम देखने को मिला। रथोत्सव के तहत गेपसागर की पाल पर देर रात्रि तक गैर व भुलमणी पर युवक व युवतियों की टोलियां भगवान की स्तुति में नाचते रहे। बुधवार देर रात को रथों का भंडारण होगा। इस अवसर पर गेपसागर की पाल पर महिला प