शुक्रवार को सुबह 11बजे दरियापुर प्रखंड क्षेत्र के मानूपुर गांव में मनहूश सूचना पहुंची।जिसमे यहां के वकील सिंह के 25वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार जो दिल्ली से मजदूरी कर पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से घर लौट रहा था।घर वह तो नहीं आया लेकिन उसका शव पहुंच गया।मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था।शव घर पहुंचते ही परिजनो में चीत्कार मच गई।शव से लिपट वृद्ध पिता मां और भाई बहनों