बहराइच जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में थाना दरगाह पुलिस ने टोल प्लाजा आसाम चौराहा के पास 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त धारा 325 BNS, 11(ठ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 5/3/8 गोवध निवारण अधिनियम और 4/25 आयुध अधिनियम के तहत वांछित थे। पुलिस ने इनके पास से पिकअप, चापड़, रेती, छुरा आदि बरामद किए हैं।