दरभंगा के पतोर थाना क्षेत्र के बिऊनीअंदामा पंचायत के बिऊनी गांव की रहने वाली 47 वर्षीय उषा देवी, पत्नी विजय दास, अपने घर के बरामदे में सो रही थीं। इसी दौरान उन्हें सांप ने काट लिया। परिजन तुरंत उन्हें डीएमसीएच, दरभंगा ले गए। पीड़िता के पति विजय दास ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में पर्ची कटाने के बाद डॉक्टरों ने इलाज शुरू तो किया, लेकिन बताया कि अस्पताल में..