आबकारी विभाग ने शिकोहाबाद में अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार की दोपहर गिहार कॉलोनी शिकोहाबाद में आबकारी विभाग ने अचानक दबिश दी। इस छापेमारी के दौरान, टीम ने लगभग 11 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इसके साथ ही, मौके पर 50 किलोग्राम लहन को भी नष्ट किया गया। आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान जिलाधिकारी के आदेश पर चलाया गया था।