मधुपुर-जोड़ामो रेल खंड के पोल संख्या 291/31 के पास 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर थाना पुलिस और आरपीएफ घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।