राजवंश के राजमहल निर्माण के समय से स्थापित प्राचीन नित्यचिंता हरण श्रीगणेश मंदिर शहर के मध्य पैलेस रोड़ स्थित है जहां भगवान गणेश अपनी पत्नी रिद्धि और सिद्धि के साथ भक्तों को आशिर्वाद प्रदान करते है आज बुधवार दोपहर 12 बजे के लगभग गणेश चतुर्थी पर नित्यचिंता हरण भगवान को सोने की बर्क से विशेष श्रृंगार कर आरती कर 11 हजार लड्डुओं की प्रसादी वितरण की साथ ही 11 फिट।