कर्मा गांव के पास खड़ी ट्रक में दूसरा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जहां चालक को सदर के चिकित्सक ने किया मृत घोषित कर दिया। जबकि सह चालक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना रविवार की सुबह लगभग 4 बजे की बताई गई। जो मृतक चालक बंगाल के अरुनघट्टा सब्जलपुर नदुला गांव निवासी अजाजीवन मंडल बताया गया। जबकि घायल सह चालक उसी जिला के सुजान मंडल बताया जाता है।