फलका के अलग अलग जगहों से पंद्रह लीटर देसी शराब व बाइक जब्त,सात पियक्कड़ धराया,फलका पुलिस ने सूचना पर अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे सात पियक्कड़ को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।छापेमारी के क्रम में पुलिस ने बरेटा चौक समीप पंद्रह लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक भी जब्त किया है।वहीं इस दौरान शराब विक्रेता फरार होने में सफल बताया जाता है।