ग्राम कराडिया परी में बीती रात करीब 8 बजे वेदांश अपने दोस्त के साथ गांव की धर्मशाला के पास भगवान गणेश की आरती में शामिल होने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में ही अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मौके पर एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया और सोनकच्छ पुलिस की टीम पहुँची और जांच शुरू की।