मंडला में लगातार पशुओं का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते स्थानीय व्यापारी और आमजन परेशान हैं। रविवार को शाम 6 बजे मंडला में चिलमन चौक में बीच सड़क में आपस में 2 सांड भीड़ गए। जिसके चलते चिलमन चौक पर सड़क के किनारे लगाए दुकानदारों की सामग्री तहस-नहस हो गई। वही इस नजारे को देखकर आवागमन करने वाले लोगों के कदम जगह पर थम गए। कोई जनहानि नहीं हुई।