यातायात पुलिस द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को अतिक्रमणमुक्त, सुगम एवं सुरक्षित बनाए रखने हेतु लगातार अभियान संचालित किए जा रहे हैं। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में यातायात पुलिस ने प्रमुख स्थानों पर 152 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही की है। पुलिस द्वारा कुल 1576 दुकानदारों/ठेली/खोखा/खोमचा लगाने वालों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।