आय से अधिक संपत्ति के मामले में अस्सिटेंट इंजीनियर नागेंद्र कुमार के बोरिंग रोड स्थित स्नेह एनक्लेव के फ्लैट समेत कई ठिकानो पर निगरानी विभाग ने शुक्रवार की शाम छापेमारी की। यह छापेमारी करीब 17 घंटे तक चली। यानी कि यह छापेमारी शनिवार की अहले सुबह तक चलती रही। यह छापेमारी कितने बजे तक शनिवार को चली है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।