कोतबा चौकी क्षेत्र में कागजात में कूटरचना कर बाइक का फाइनेंस कर ठगी करने वाले फरार आरोपी शोएब जाफर और वज्जाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी गाड़ी खरीदकर दूसरे के हाथ बेचन दिया करता था। इससे पहले पुलिस ने बुलेट शो रूम के मालिक और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने 10 बुलेट और 1 स्कूटी भी जब्त की थी।