कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि बाढ़ ने किसानों की फसलें तबाह कर दी हैं, घरों में खाने-पीने का संकट गहराता जा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस मदद नहीं मिल पा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने तुरंत राहत और पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की तो कांग्रेस आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी।