चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर सुधवर गांव में धान की फसल को भैंस से चरवाने के विवाद में एक ससुर और बहू ने मिलकर दिव्यांग महिला रामरती को गाली-गलौच कर मारपीट की। घटना शनिवार की है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने रविवार देर शाम 8 बजे चरवा थाने में दर्ज कराई।रामरती, पत्नी रामबालक, ने बताया कि गांव के एक अधेड़ व्यक्ति उनकी खड़ी धान की फसल को बार-बार भैंस से चरवा रहा था।