सिलवानी। ग्राम सिंगोटा में 24 अगस्त को खेत के विवाद को लेकर भागीरथ रजक, केशव रजक और जगमोहन रजक ने किसान अभिषेक पटेल से गाली-गलौज कर डंडे और हाथ-मुक्कों से मारपीट की। बीच-बचाव करने पर भी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीनों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।