गुना नगर पालिका के वार्ड 28 घोसीपुरा में एक अंग्रेजों के जमाने का बना खुला हुआ है। खुले कुए से राह चलते लोग बच्चे बुजुर्ग और घूमते मवेशी जानवरों को गिरने का खतरा बना रहता है। 30 अगस्त को स्थानीय लोगों ने कहा, कई बार नगर पालिका पार्षद जनसुनवाई में आवेदन दिए सुनवाई नही हुई। लोगों ने खुले कुए को जाली लगाकर पैक करने की मांग की है। जिससे कोई दुर्घटना ना हो।