वजीर बावड़ी के पास रामपुर निरमंड मार्ग पर आज शनिवार करीब 6:00 बजे भारी भूस्खरण होने से रामपुर का संपर्क निरमंड से कट गया है। देर शाम हुए इस भूस्खलन से पड़े मालवे को हटाने के लिए फिलहाल कोई प्रयास नहीं किया गया है। इस मार्ग पर वाहनों की आवाज आई पूरी तरह से ठप्प हो गई है।