गौरीचक थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।रविवार की शाम करीब 6:00 बजे धान की मोरी उखाड़ कर घर लौट रहा युवक की आहड़ में डूबने से मौत हो गई।मृतक की पहचान बड़की सपहुआ गांव निवासी रामजी मांझी का करीब 27 वर्षीय पुत्र भूलन मांझी के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची गौरीचक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।