चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत केरूकोचा गांव में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 90 टैंकों की स्थापना की गई है। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और ग्रामीणों की आय वृद्धि के उद्देश्य से किए गए इस कार्य की जिला कलेक्टर ने सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि मत्स्य संपदा योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।