बिलासपुर में बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की जन जीवन अस्त व्यस्त कर दी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में 104.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि तहसील स्तर पर यह आंकड़ा 127 मिमी तक पहुंच गया है। लगातार हो रही बारिश से बंधवापारा जोरापारा सरकंडा विद्यानगर तालापारा जैसे इलाकों में पानी भर गया है।