आज सोमवार की दोपहर 1:15 के लगभग देखने को आया कि सिविल अस्पताल में एक महिला अपने परिवार के साथ अस्पताल परिसर में पर्चा बनवाने वाली लाइन में लगी थी। तभी एक महिला उसके पास आई और उसके गले में पड़ी हुई चैन को छीन कर भागने लगी। इस दौरान लोगों द्वारा चेन स्नेचिंग करके भाग रही महिला को पकड़ लिया गया और बताया गया कि इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।