रींगस भैरु बाबा का वार्षिक बड़ा मेला, हजारों भक्त नवा रहे अपने आराध्य के दर पर शीश, मांग रहे मनौतियां देशभर में प्रसिद्ध भैरु बाबा का वार्षिक बड़ा मेला परवान पर है जहां हजारों श्रद्धालु अपने आराध्य के दर पर शीश नवाकर मनौतियां पूरी होने की कामना कर रहे हैं। मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि शनिवार मध्यरात्रि रात्रि से ही भक्तों का आवागमन शुरू हो ग