राजसमंद जिले के मोखमपूरा में 10 फुट लंबे अजगर ने लोमड़ी को निगला, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू। राजसमंद जिले के पसूंद पंचायत के मोखमपुरा गांव में एक खेत में करीब 10 फुट लंबा अजगर नजर आया, जिसने एक लोमड़ी को निगल रखा था। खेत मालिक अभय सिंह ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग, राजसमंद रेंज के रेंजर लादूराम शर्मा के निर्देश पर एक रेस्क्यू टीम।