हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत में ग्रामीणों को जनाज़ा दफनाने के लिए आज भी नदी पार करनी पड़ती है। पुल न होने से लोग कंधों पर शव उठाकर तेज बहाव और फिसलन भरे रास्तों से गुजरते हैं, जिससे बड़ा खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से प्रशासन से गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ।