रहली थाना पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। 30-31 अगस्त की दरम्यानी रात गणेश प्रतिमा की आरती कर लौटते समय मेनरोड पर तेज रफ्तार कंटेनर क्रमांक आरजे 14 जीजी 5128 ने सड़क पर बैठी गायों को कुचल दिया था। घटना के बाद चालक और परिचालक को हिरासत में लिया गया लेकिन पुलिस ने न तो तत्काल मामला दर्ज किया और न ही आरोपियों को थाने में रोका, बल्कि छोड़