भीलवाड़ा के रत्नाकर ग्रुप पर DGGI की रेड के मामले में नया मोड़ आ गया है। करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आने के बाद 20 करोड़ की पेनल्टी जमा करा दी गई है। ये पेनल्टी रत्नाकर ग्रुप के शंकर लाल चौधरी ने जमा करवाई है। बाकी की रिकवरी अमाउंट 6 माह में जमा कर सकेंगे