सुवासरा शामगढ़ में पंजाब में बाढ़ और बारिश के कारण काफी तबाही से कई लोग बेघर हो गए हैं ।तो कई लोगों के घर उजड़ गए हैं, ऐसी स्थिति में सुवासरा क्षेत्र से बाढ़ में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए मदद की गई, तो वहीं शामगढ़ क्षेत्र में भी धार्मिक, सामाजिक,संस्थाओं के माध्यम से की गई मदद, पहुचाई गई राहत सामग्री।सहित राहत राशि वाहनों सहित कई माध्यमों से मदद ।