सुरीर और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों की सही ढंग से व्यवस्था न होने के कारण आमजन और स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुरीर से मथुरा जाने के लिए सिर्फ एक-दो बसें ही चलती हैं, वो भी सुबह जल्दी निकल जाती हैं। इसके बाद दिनभर लोगों को निजी साधनों का सहारा लेना पड़ता है।