रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए में कछुआ बेचने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े शातिर ठग रामनिवास मोग्या को कोथून मोड देवली रोड स्थित एक ढाबे से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। बताया कि 29 अगस्त को पप्पू लाल पुत्र मोतीलाल माली की शिकायत पर कछुए के जरिए करोड़ों मिलने का लालच दिया।