बाड़मेर के गुड़ामालानी से विधायक एवं सरकार के राज्य मंत्री के के बिश्नोई शनिवार को गुड़ामालानी क्षेत्र के दौरे पर रहे। मंत्री ने आडेल पंचायत समिति के नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया। इसके अलावा मंत्री ने और भी कई विकास कार्यों की क्षेत्र में सौगात दी। मंत्री बिश्नोई ने कहा है कि सरकार हमेशा आमजन के हित में कार्य कर रही है।