मुख्यालय परिक्षेत्र लखनऊ के अन्तर्गत अयोध्या मण्डल में दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत चयनित प्रतिभागियों को " छात्रवृत्ति" प्रदान की गई l देश की भावी पीढ़ी को डाक टिकटों से जोड़ने हेतु चयनित छात्रों को भारतीय डाक द्वारा प्रति वर्ष रुपए 6000/ की छात्रवृति प्रदान की जाती है l